Shubh Mangal Zyada Saavdhan LGBTQ Movie
‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में पहली बार Gay का किरदार निभाएंगे आयुष्मान
हमेशा आयुष्मान खुराना ऐसी स्क्रिप्ट चुनते हैं जो कि बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देती हैं. हाल ही में आयुष्मान की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ रिलीज हुई, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिला है. अब आयुष्मान खुराना अपनी फिल्म ‘शुभ मंगल सावधान’ के सीक्वल ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में सभी को गुदगुदाते हुए नजर आएंगे.
आयुष्मान की हर फिल्म में कॉमेडी तो होती ही लेकिन साथ में फिल्म एक अच्छे मैसेज के साथ बड़े पर्दे पर उतरती है. आनंद एल राय की ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में आयुष्मान एक अलग और शानदार रोल निभाते हुए नजर आएंगे.
इस फिल्म का एक एनिमेटिड प्रोमो रिलीज किया गया, जिसे आयुष्मान ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया था.
Jeetega Pyaar Sehparivaar! 👬 #ShubhMangalZyadaSaavdhan @raogajraj @Neenagupta001 @Farjigulzar @iammanurishi @maanvigagroo @SunitaRajwar @Panawasthy_31 #NeerajSingh
— Ayushmann Zyada Khurrana (@ayushmannk) September 19, 2019
Written and Directed by @hiteshkewalya @aanandlrai @itsBhushanKumar @cypplOfficial @TSeries
13th March 2020! pic.twitter.com/JHdTP1zIn3
इस फिल्म का एक एनिमेटिड प्रोमो रिलीज किया गया, जिसे आयुष्मान ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया था. इस फिल्म के जरिए आयुष्मान पहली बार गे के रोल में दिखेंगे. इस प्रोमो के कैप्शन में लिखा है, ‘जीतेगा प्यार सहपरिवार.’ यह प्रोमो बहुत ही शानदार दिख रहा है.